फेतहाबाद: घग्गर में बढ़ा जलस्तर, डीसी ने चांदपुरा साइफन पर किया निरीक्षण
जिले के जाखल क्षेत्र से गुजरती घग्घर नदी का जलस्तर अब फिर से तेजी से बढ़ने लगा है। सोमवार सुबह यहां 12 हजार 500 क्यूसेक पानी का बहाव दर्ज किया गया है। वहीं, नदी में पीछे गुहला चीका व खनौरी हेड पर भी जलस्तर लगातार बढ़ता दर्ज किया जा रहा है। ऐसी स्थिति में चांदपुरा साइफन पर आगे जलस्तर और बढ़ने की संभावना से यहां तट क्षेत्रों के लोगों की चिंता बढ़ गई हैं। वहीं, बढ़ते जलस्तर को लेकर प्रशासन भी पूरी तरह से अलर्ट हो गया है। इसे लेकर सोमवार को फतेहाबाद की डीसी मनदीप कौर ने आला अधिकारियों के साथ चांदपुरा साइफन पर पहुंच कर स्थिति का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों के साथ बैठक कर बाढ़ बचाव प्रबंधों की समीक्षा भी की। उन्होंने अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए। इस अवसर पर सिंचाई विभाग व अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 01, 2025, 12:29 IST
फेतहाबाद: घग्गर में बढ़ा जलस्तर, डीसी ने चांदपुरा साइफन पर किया निरीक्षण #SubahSamachar