कैथल में घग्गर नदी में बढ़ा जल स्तर
घग्गर नदी में जल स्तर बढ़ने के बाद प्रशासन अलर्ट मोड पर आ गया है। हालांकि बाढ़ का खतरा अभी नहीं है, लेकिन एहतियात के तौर पर प्रशासन ने 20 हजार बैग नदी के कमजोर तटबंध के लिए स्टोर कर लिए हैं। इसके साथ ही सभी टीमों को मुस्तैद कर दिया गया है। वहीं, किसान और ग्रामीणों के चेहरे पर चिंता की लकीरें खींच गई है। सिंचाई विभाग के अजमेर मलिक ने बताया कि घग्गर नदी में फिलहाल लगभग 24 हजार 394 क्यूसेक पानी का बहाव है। उन्होंने बताया कि पहाड़ों में लगातार बरसात होने के बाद नदी में पानी पहुंचा है और अभी स्थिति नियंत्रण में है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 10, 2025, 18:51 IST
कैथल में घग्गर नदी में बढ़ा जल स्तर #SubahSamachar