Hamirpur: शुक्र खड्ड में अचानक बढ़ा जलस्तर, बीचोंबीच टापू पर फंसा प्रवासी मजदूर
उपमंडल बड़सर के अंतर्गत वाली शुक्र खड्ड के तेज बहाव में एक प्रवासी व्यक्ति फंस गया। जानकारी के अनुसार घोड़ी धबीरी क्षेत्र में प्रवासी व्यक्ति खड्ड को पार कर रहा था लेकिन अचानक पानी का स्तर बढ़ने से वह बीच में ही फंस गया। व्यक्ति का नाम नितेश कुमार जिला लखीसराय, बिहार बताया जा रहा है। बहाव बढ़ता देख मजदूर ने खड्ड बीच बने एक टापू पर शरण ले ली। किनारों से टापू की दूरी लगभग 100 मीटर बताई जा रही है। प्रशासन को सूचना मिलने ही रेस्क्यू अभियान शुरू किया गया। स्थानीय समाजसेवी परमजीत ढटवालिया सबसे पहले मौके पर पहुंचे और प्रशासन के साथ रेस्क्यू ऑपरेशन में मदद की। इसके अलावा एसडीम बड़सर भी माैके पर पहुंचे हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 25, 2025, 11:11 IST
Hamirpur: शुक्र खड्ड में अचानक बढ़ा जलस्तर, बीचोंबीच टापू पर फंसा प्रवासी मजदूर #SubahSamachar