पनकी पावर हाउस लोकनाथ जनता बाजार में जलभराव, दुकानों के अंदर भरा पानी
पनकी पावर हाउस लोकनाथ जनता बाजार में जलभराव हो गया। भीषण समस्या से गुजर रहे दुकानदार लोगों से जानकारी करने पर पता चला कि पनकी पावर हाउस में 700 मी. लंबा रेलवे पुल निर्माण किया है। जिसके दोनों तरफ सर्विस रोड बनाई गई है। सड़क तो बना दी लेकिन सड़क के दोनों साइड पर जल निकासी के लिए नाली का निर्माण नहीं कराया गया। बारिश का पानी सर्विस रोड पर भर रहा है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 04, 2025, 11:15 IST
पनकी पावर हाउस लोकनाथ जनता बाजार में जलभराव, दुकानों के अंदर भरा पानी #SubahSamachar