सिरसा नेशनल हाईवे की सर्विस लेन पर भरा पानी, वाहन चालकों को हुई परेशानी
राष्ट्रीय राजमार्ग नौ पर स्थित कस्बे में पानी निकासी के उचित प्रबंध नहीं हो सके हैं। इस कारण अग्रोहा से आदमपुर मार्ग और अग्रोहा चौक पुल के दोनों और बनी सर्विस रोड पर जलभराव हो गया। बारिश बंद होने के कई घंटे बाद भी सड़क से पानी की निकासी नहीं हो सकी। अग्रोहा चौक पर बनी सर्विस रोड पर दो दिन से करीब एक फुट तक पानी भरा है। आदमपुर मार्ग पर जलभराव होने से शनिवार को अग्रोहा से बरवाला मार्ग करीब दो किलोमीटर लंबा जाम लग। इससे वाहन चालकों, राहगीरों समेत ग्राहकों और दुकानदारों को भी परेशानी हुई। ग्रामीणों में भारी रोष है। व्यापार मंडल के कोषाध्यक्ष विनोद नैन, धर्मवीर वर्मा, प्रवीण चुघ, राजकुमार, राम सिंह वर्मा, प्रवीण कुमार, साधू राजपूत आदि दुकानदारों ने बताया कि आजकल गोगामेड़ी धाम में मेला लगा है। इसलिए यूपी और बिहार सहित अन्य राज्यों से आ रहे श्रद्धालु इसी मार्ग से गुजरते हैं। कारोबारियों ने बताया कि जल निकासी के लिए कई बार विरोध, प्रदर्शन करने के बावजूद समस्या का समाधान नहीं हो सका है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 01, 2025, 12:08 IST
सिरसा नेशनल हाईवे की सर्विस लेन पर भरा पानी, वाहन चालकों को हुई परेशानी #SubahSamachar