राहत नहीं जीवन जीवन चाहिए: हस्तिनापुर में पीढि़तों ने लौटाई राहत सामग्री, राज्यमंत्री प्रशासनिक अधिकारियों संग लेकर पहुंचे थे
मेरठ के हस्तिनापुर में बस्तौरा नारंग में राज्य मंत्री दिनेश खटीक प्रशासनिक अधिकारियों के साथ पहुंचे और ग्रामीणों को हर संभव मदद का श्वसन दिया जिसके बाद प्रशासनिक अधिकारी बाढ़ राहत सामग्री वितरित करने लगे परंतु ग्रामीणों ने बाढ़ राहत सामग्री लेने से इनकार कर दिया और हंगामा करने लगे उन्होंने कहा कि उन्होंने इस विपदा की घड़ी में बढ़ रहा सामग्री नहीं जीवन चाहिए क्योंकि गंगा उनके घर के बाहर दस्तक दे रही है और उनके पास कोई सुरक्षित स्थान नहीं है ग्रामीणों ने कहा कि उन्हें सुरक्षित स्थान दिया जाए पशुओं के लिए चारे की व्यवस्था की जाए राशन से कुछ नहीं होगा चार दिन राशन चलेगा उसके बाद फिर स्थिति सामान्य होगी उन्होंने कहा कि जब तक शासन प्रशासन की ओर से उन्हें उचित जगह पर शरण नहीं मिलती तब तक वह कोई प्रशासनिक मदद नहीं लेंगे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 04, 2025, 16:36 IST
राहत नहीं जीवन जीवन चाहिए: हस्तिनापुर में पीढि़तों ने लौटाई राहत सामग्री, राज्यमंत्री प्रशासनिक अधिकारियों संग लेकर पहुंचे थे #SubahSamachar