Baghpat: निरपुड़ा में स्मार्ट मीटर नहीं लगने देगें, विधुत विभाग के अधिकारियों को नहीं घुसने देगें, ग्रामीणों की पंचायत में हुआ फैसला
बागपत। दोघट के निरपुड़ागांवके बिजलीघर परग्रामीणोंने विधुत विभाग के खिलाफ पंचायतका आयोजन किया। पंचायतमें वक्ताओं ने कहा कि जब तकगांवसे हाइटेंशन लाइन बाहर नहीं निकाली जाएगी तब तकगांवमें विधुत विभाग के किसी भी अधिकारी को नहीं घुसने देगें।निरपुड़ागांवके सैकड़ो घरों के ऊपरहोकर जा रही हाईटेंशन और स्मार्ट मीटर के विरोध में बिजलीघर पर विधुत विभाग के खिलाफ ग्रामीणोंकीपंचायतहुई।पंचायतमें वक्ताओं ने कहा कि विधुत विभाग के अधिकारियों द्वारा दो साल से एलटी लाइन की जगह केबल की लाइन लगाई जा रही थी। जिसेग्रामीणोंने रोक दिया था। अब विधुत विभाग के अधिकारियों ने फिर सेगांवमें केबल लाइन लगाने को तैयार कर रही है और क्षेत्र के दाह, टीकरी, निरपुड़ा, पलड़ा में स्मार्ट मीटर लगाने के लिए तैयारी चल रही है जो बिल्कुल नहीं लगने दिए जाएंगे। जिसके विरोध में ग्रामीणोंने बुधवार को निरपुड़ा बिजलीघर पर आयोजित पंचायतमें सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि जब तकगांवके ऊपर से जा रही हाईटेंशन लाइन को बाहर नहीं किया जायेगा तब तकगांवमें विधुत विभाग के किसी अधिकारी को घुसने नहीं दिया जाएगा। साथ ही निर्णय हुआ कि जल्दी ही निरपुड़ा बिजलीघर पर चौगामा क्षेत्र के लोगों की महापंचायतहोंगी।पंचायतकी अध्यक्षता बलबीर सिंह व संचालन बृजपाल आर्य ने किया। इस मौके परबिजेंद्र राणा, ग्राम प्रधान सूबेदार प्रताप सिंह, निश्चय राणा, हरपाल सिंह, भीम सिंह, इकबाल सिंह, पवन राणा, कय्यूम सुखपाल, राजेंद्र कश्यप आदि मौजूद रहे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 27, 2025, 19:56 IST
Baghpat: निरपुड़ा में स्मार्ट मीटर नहीं लगने देगें, विधुत विभाग के अधिकारियों को नहीं घुसने देगें, ग्रामीणों की पंचायत में हुआ फैसला #SubahSamachar