VIDEO: दो युवतियों की मौत...सड़क पर सूख रही थी मक्का, इस वजह से हुआ हादसा

मैनपुरी के करहल से बेटी और चचेरी बहन को बाइक से बटेश्वर दर्शन के लिये ले जा रहे बाइक सवार को डंपर ने रौंद दिया। इस हादसे में बाइक सवार की चचेरी बहन की मौके पर ही मौत हो गई। बेटी की अस्पताल ले जाते समय जान चली गई। बाइक सवार की हालत नाजुक बनी हुई है। गांव के लोगों ने बताया कि जहां पर घटना हुई वहां सड़क पर एक ओर मक्का सूख रही थी, जिससे मार्ग सकरा हो गया था। इस वजह से बाइक सवार तेज रफ़्तार डंपर से खुद को बचा नहीं पाया।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jul 24, 2025, 14:36 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


VIDEO: दो युवतियों की मौतसड़क पर सूख रही थी मक्का, इस वजह से हुआ हादसा #SubahSamachar