चरखी दादरी: संदिग्ध परिस्थितियों में महिला की मौत
शहर के मथुरी घाटी क्षेत्र निवासी एक महिला की रविवार रात घर पर संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतका के मायके पक्ष ने पुलिस से मौत का वास्तविक कारण पता लगाने की मांग की है। फिलहाल पुलिस ने इस संबंध में इत्तफाकिया मौत संबंधी कार्रवाई की है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। पुलिस से प्राप्त जानकारी अनुसार, सूचना मिली कि कविता 26 की मौत हो गई है। इसके बाद पुलिस अस्पताल पहुंची और वहां बेरला निवासी उसके मायके पक्ष समेत शहर के मथुरी घाटी क्षेत्र निवासी ससुराल पक्ष के लोग मौजूद मिले। पूछताछ में मृतका के मायके पक्ष ने बताया कि कविता की शादी आठ साल पहले दादरी निवासी विकास से की गई थी। उनके तीन बच्चे हैं और रविवार रात मायके पक्ष को सूचना मिली की बीमारी के चलते कविता की मौत हो गई। इसके बाद मायके पक्ष के लोग दादरी पहुंचे। वहीं, कविता का शव पोस्टमार्टम के लिए दादरी नागरिक अस्पताल लाया गया। सोमवार सुबह पुलिस ने कागजी कार्रवाई पूरी कर मृतका का पोस्टमार्टम कराया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 11, 2025, 12:06 IST
चरखी दादरी: संदिग्ध परिस्थितियों में महिला की मौत #SubahSamachar