बड़कोट रेंज में एक कार्यशाला: उत्तराखंड में भालू...गुलदार और हाथियों का आतंक, विशेषज्ञों ने जताई चिंता

मानव-वन्य जीव संघर्ष को लेकर बड़कोट रेंज में एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें वाइल्ड लाइफ से जुड़े अधिकारियों ने मौजूद वन कर्मियों को बढ़ते मानव-वन्य जीव संघर्ष को कम करने और उपायों के बारे में जानकारी दी। विशेषज्ञों ने कहा कि विकास कार्यों के कारण लाखों हेक्टेयर जंगल कम हो चुका है। जिस कारण वन्यजीवों के वास प्रभावित हो रहे हैं। जंगलों में लगातार मानव दखल के कारण भी वन्य जीव हिंसक हो रहे हैं। जंगलों में बढ़ते लेंटाना की झाड़ियां पर भी चिंता व्यक्त की गई। विशेषज्ञों ने कहा कि स्वयंसेवकों को तैयार कर किया जाएगा। जो वन्य जीवों की आवाजाही के दौरान फर्स्ट रिस्पांडर की भूमिका निभा सकेंगे। स्वयंसेवकों को प्रशिक्षण देने के बाद मोबाइल, टॉर्च आदि दिया जाएगा।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 24, 2025, 21:58 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


बड़कोट रेंज में एक कार्यशाला: उत्तराखंड में भालूगुलदार और हाथियों का आतंक, विशेषज्ञों ने जताई चिंता #SubahSamachar