VIDEO: यमराज ने समझाया हेलमेट और यातायात नियमों का महत्व
एटा। शहर के पंडित दीनदयाल उपाध्याय चौराहे पर यातायात जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यहां पर यमराज के स्वरूप ने लोगों को नियमों का पाठ पढ़ाया और बिना हेलमेट चलने पर होने वाली दुर्घटना के खतरों के बारे में जानकारी दी। सीओ सिटी राजेश सिंह, यातायात प्रभारी अनिल कुमार और कोतवाली नगर प्रभारी प्रेमपाल सिंह ने भी लोगों को जागरूक करते हुए लगभग 60 हेलमेट निशुल्क वितरित किए। सीओ सिटी ने कहा कि जिन लोगों को हेलमेट दिया जा रहा है वह इसका प्रयोग करें। अगर बिना हेलमेट पाए गए, तो उनके ऊपर दोगुना जुर्माना लगाया जाएगा।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 25, 2025, 13:29 IST
VIDEO: यमराज ने समझाया हेलमेट और यातायात नियमों का महत्व #SubahSamachar
