रविवार की रात में भी एक मीटर घटा यमुना का जलस्तर, घरों में भरा पानी कम होने से लोगों को राहत की उम्मीद

यमुना का जलस्तर लगातार घटने से बाढ़ प्रभावित गांवों में पानी उतरता शुरू हो गया है। रविवार की शाम यमुना का जलस्तर जहां 106 मीटर पर था जो सोमवार की सुबह घटकर 105.05 मीटर पहुंच गया। दो दिन में दो मीटर से अधिक जलस्तर घटने से गांवों की गलियों में जहां नाव चल रही थीं, वहीं अब पानी काफी नीचे आने से राहत मिली है। घरों में भी पानी कम होने से लोगों को जल्द राहत की उम्मीद है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 04, 2025, 11:03 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


रविवार की रात में भी एक मीटर घटा यमुना का जलस्तर, घरों में भरा पानी कम होने से लोगों को राहत की उम्मीद #SubahSamachar