VIDEO : सफेद चादर में लिपटा यमुनानगर, नेशनल हाइवे पर दृश्यता 10 मीटर

यमुनानगर में सुबह से घना कोहरा छाया हुआ है। नेशनल हाईवे पर भी दृश्यता 10 मीटर की रह गई। ऐसे में वाहन चालकों को अपने लाइट जलाकर धीमी रफ्तार से अपने गंतव्य की ओर जाना पड़ा। ठंडी हवाएं चलने से मौसम में ठंडक और घुल गई है। वहीं शुक्रवार को जिले का अधिकतम 16 व न्यूनतम 8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। उधर, हाड़मांस को जमा देने वाली ठंड से राहत पाने के लिए लोगों ने अलाव का सहारा लिया। बता दें पिछले दो दिन से जिले में लगातार धुंध पड़ रही है। जिससे जनजीवन पर काफी प्रभाव देखने को मिल रहा है। ठंड से बचने के लिए लोग अपने घरों में दुबके रहे। उधर, ठंडक के कारण शहर की सड़कें भी सुबह के समय सुनसान हो गई। केवल जरूरी कार्य के लिए लोग अपने घरों से ही निकल रहे। वहीं चिकित्सक भी लोगों को सर्दी से बचने के पूरी बाजू के गर्म कपड़े पहने रखने की सलाह दे रहे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 10, 2025, 10:55 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


सफेद चादर में लिपटा यमुनानगर, नेशनल हाइवे पर दृश्यता 10 मीटर #SubahSamachar