यमुनोत्री हाईवे 19वें दिन भी बंद
यमुनोत्री हाईवे 19वें दिन भी वाहनों के लिए बंद रहा। एनएच प्रशासन की मशीनरी बहाली में जुटी है। नेटवर्क की दिक्कतें बरकरार हैं। कभी-कभी मोबाइल से बातचीत हो रही है। आपदा प्रभावित धाम और गांवों के लिए 250 पैकेट रसद पहुंचाए गए। प्यारे लाल उनियाल ने बताया कि दो दर्जन से अधिक घोड़े-खच्चर हनुमान चट्टी पहुंचे हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 11, 2025, 09:52 IST
यमुनोत्री हाईवे 19वें दिन भी बंद #SubahSamachar