फगवाड़ा के बाजारों में येलो लाइन... अब दुकानदार बाहर नहीं रख सकेंगे सामान

फगवाड़ा के भीड़भाड़ वाले बाजारों में अकसर लोगों को ट्रैफिक जाम की समस्या से जूझना पड़ता है। इसका मुख्य कारण दुकानदारों द्वारा सड़कों पर किया गया अवैध कब्जा है। फगवाड़ा नगर निगम के अधिकारियों द्वारा दुकानदारों को बार-बार चेतावनी देने के बावजूद दुकानदार सामान दुकान के बाहर रखने से बाज नहीं आ रहे थे। इस वजह से राहगीरों को बाजारों से गुजरने में मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा था। लोगों को अकसर इन तंग बाजारों में ट्रैफिक जाम की समस्या का सामना करना पड़ रहा था। इन बाजारों में मुख्यतः सिनेमा रोड, गोशाला रोड, भगवान महावीर मार्ग, सराय रोड और बांसां वाला बाजार शामिल हैं, जहां से गुजरना हर व्यक्ति के लिए एक समस्या बना हुआ था। नगर निगम ने लोगों की समस्या का समाधान करने के लिए दुकानों के बाहर येलो लाइन लगाने का काम शुरू करवा दिया है। दुकानदारों को सख्त हिदायत दी है कि वे अपना सामान इस येलो लाइन के भीतर ही रखें। नगर निगम कमिश्नर डॉ. अक्षिता गुप्ता ने चेतावनी देते हुए कहा कि येलो लाइन के बाहर पड़ा सामान बिना किसी नोटिस जारी किए उठा लिया जाएगा। इस मौके पर नगर निगम के मेयर रामपाल उप्पल ने भी दुकानदारों से सहयोग करने की अपील की है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 11, 2025, 19:34 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


फगवाड़ा के बाजारों में येलो लाइन अब दुकानदार बाहर नहीं रख सकेंगे सामान #SubahSamachar