CG News: बालोद में कच्ची दीवार गिरने से युवक की दर्दनाक मौत, सीसीटीवी फुटेज में कैद हुई घटना
जिले के गुंडरदेही थाना क्षेत्र के चैनगंज गांव में रविवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हुआ, जिसमें पैदल जा रहे युवक के ऊपर अचानक कच्ची दीवार गिर गई। हादसे में युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई। पूरा मामला वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है, जिससे घटना की पुष्टि हुई है। मृतक की पहचान विनय कुमार चंदनिया के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार, विनय अपने परिवार के साथ बहन का इलाज कराने के लिए कोकपुर (छुरिया ब्लॉक) से चैनगंज अपने बड़े पापा के घर आया हुआ था। रविवार सुबह नाश्ता करने के बाद वह घर से करीब 20 कदम दूर दुकान की ओर जा रहा था, तभी पास की कच्ची दीवार अचानक भरभराकर गिर गई और उसकी चपेट में आ गया। स्थानीय लोगों की मदद से विनय को गंभीर हालत में गुंडरदेही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, वहां से भिलाई के हाईटेक हॉस्पिटल रेफर कर दिया गया। इलाज के दौरान ही विनय ने दम तोड़ दिया। हादसे के बाद मृतक के परिवार ने संबंधित मकान मालिक के खिलाफ एफआईआर दर्ज की मांग की है। फिलहाल पुलिस वीडियो फुटेज के आधार पर जांच कर रही है। इस हादसे से गांव में शोक और चिंता का माहौल है। प्रशासन को भी चेतावनी दी गई है कि नगर क्षेत्र और ग्रामीण इलाकों में कमजोर दीवारों व इमारतों का निरीक्षण कर सुरक्षा उपाय किए जाएं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 08, 2025, 10:23 IST
CG News: बालोद में कच्ची दीवार गिरने से युवक की दर्दनाक मौत, सीसीटीवी फुटेज में कैद हुई घटना #SubahSamachar