VIDEO: राधाकुंड में किस तरह डूबा युवक...दोस्त ने बताई पूरी घटना
मथुरा के गिरिराज जी परिक्रमा पर राधाकुंड में तड़के युवक डूब गया। वो स्नान के लिए कुंड में उतरा था, लेकिन गहराई का अंदाजा नहीं कर सका। गहरे पानी में जाने से वो डूब गया। गोताखोरों ने जब तक उसे बाहर निकाला, उसकी मौत हो गई। युवक की मौत होने से परिजनों में चीख पुकार मच गई।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 11, 2025, 09:29 IST
VIDEO: राधाकुंड में किस तरह डूबा युवकदोस्त ने बताई पूरी घटना #SubahSamachar