मोगा में पानी में घुटनों के बल बैठ पीठ पर 30 स्कूली बच्चों को पार कराने वाले नौजवान सम्मानित

मोगा जिले के कस्बा निहाल सिंह वाला के गांव मल्लेयाना को जाने वाली मुख्य सड़क का एक हिस्सा बारिश के पानी में बह गया। जगरांव स्कूल से लौट रहे गांव के करीब 30 बच्चे वहां फंस गए। गांव को जोड़ने वाली इकलौती सड़क के बीच से कट जाने के कारण तेज बहाव को पार करना मुश्किल था। ऐसे में गांव के दो युवकों गगनदीप सिंह और सुखविंदर सिंह ग्रामीणों की मदद से बच्चों को सड़क पार कराया गया। दोनों कटे हुए हिस्से में तेज बहाव के बीच घुटनों के बल बैठ गए और एक-एक करके तीन बच्चों व स्कूल के स्टाफ को अपनी पीठ के ऊपर से पार कराया। इस कार्य के लिए गगनदीप सिंह और सुखविंदर सिंह को पंचायत ने वीरवार को सम्मानित किया है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jul 24, 2025, 16:48 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


मोगा में पानी में घुटनों के बल बैठ पीठ पर 30 स्कूली बच्चों को पार कराने वाले नौजवान सम्मानित #SubahSamachar