हरदोई में सिर में गोली मारकर युवक की हत्या, जांच में जुटी पुलिस
बेनीगंज कोतवाली क्षेत्र के भगवंतापुर निवासी हत्यारोपी वीरेंद्र (33) की सिर में गोली मारकर हत्या कर दी गई। वीरेंद्र का शव उसके गांव से लगभग ढाई किलोमीटर दूर हास बरौली गांव में गढ़ी हार से खेरवा जाने वाली सड़क र महुआ बाबा के स्थान के पास पड़ा मिला। भगवंतापुर में वर्ष 2020 में सर्वेश की हत्या हुई थी । इस मामले में वीरेंद्र और उसके पिता मुन्ना आरोपी थे। दो साल पहले वीरेंद्र जमानत पर छूट गया था, जबकि मुन्ना अब भी जेल में बंद है। घटना की जानकारी पर सीओ हरियावां अजीत चौहान मौके पर पहुंचे। फारेंसिक टीम ने नमूने जुटाए।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 08, 2025, 15:16 IST
हरदोई में सिर में गोली मारकर युवक की हत्या, जांच में जुटी पुलिस #SubahSamachar
