बच्चों के विवाद में घर में घुस युवक के पेट में छुरा घोंप कर हत्या, बनियाठेर की घटना

बनियाठेर थाना क्षेत्र के गांव अकरौली में बच्चों के बीच हुए झगड़े में बड़े कूद गए। एक पक्ष ने घर में घुस कर परिवार के सदस्यों के साथ मारपीट की। बीच बचाव को आए युवक रूप कुमार (22) की पेट में छुरा घोंप कर हत्या कर दी। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जानकारी की और शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल से नमूने लिए हैं। पुलिस ने मृतक के पिता की ओर से गांव की ही एक महिला समेत तीन लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोपी फरार चल रहे हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 08, 2025, 20:03 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


बच्चों के विवाद में घर में घुस युवक के पेट में छुरा घोंप कर हत्या, बनियाठेर की घटना #SubahSamachar