पांच दोस्तों के साथ नहाने आया युवक गंगा में डूबा, VIDEO
कार्तिक पूर्णिमा पर बुधवार की सुबह रामनगर थाना क्षेत्र के कोदोपुर घाट पर गंगा स्नान के दौरान किशन सोनकर (22) डूब गया। पांच दोस्तों के साथ नहाने आए किशन की डूबने की सूचना पर उसके परिजन और एनडीआरएफ के गोताखोर खोजबीन में जुटे हुए हैं। रविदास पार्क के ठीक सामने टेंट सिटी के पास कोदोपुर घाट पर सुबह से ग्रामीणों और परिजनों की जुटान है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 05, 2025, 12:27 IST
पांच दोस्तों के साथ नहाने आया युवक गंगा में डूबा, VIDEO #SubahSamachar
