ससुराल आए युवक को तेज रफ्तार ट्रक ने कुचला, मौके पर मौत
शाहबाद में ससुराल आए राकेश (45) को तेज रफ्तार ट्रक ने कुचल दिया। हादसा इतना भयावह था कि राकेश का एक हाथ धड़ से अलग हो गया जबकि एक पैर बुरी तरह कुचल गया। बाइक पर पीछे बैठे मृतक के साले लाल सिंह ने कूदकर किसी तरह अपनी जान बचाई। मूल रूप से बदायूं जनपद के आसफपुर फकावली गांव के रहने वाले राकेश गाजियाबाद के साहिबाबाद क्षेत्र के गरिमा गार्डन में परिवार के साथ रहकर मजदूरी करते थे। बताया गया कि राकेश बृहस्पतिवार को गाजियाबाद से अपनी ससुराल, टांडा गांव स्थित साले लाल सिंह के घर आए थे। दोपहर करीब तीन बजे दोनों बाइक से अनवा गांव की ओर से लौट रहे थे। बाइक पर बैठे साले लाल सिंह ने बताया कि जैसे ही वह टांडा गांव के मोड़ पर पहुंचे, तभी आंवला की दिशा से आ रहा तेज रफ्तार ट्रक अनियंत्रित होकर उनकी बाइक पर चढ़ गया। ट्रक ने राकेश को लगभग 15 फीट तक घसीटते हुए ले गया, जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 27, 2025, 20:15 IST
ससुराल आए युवक को तेज रफ्तार ट्रक ने कुचला, मौके पर मौत #SubahSamachar
