आय से अधिक संपत्ति: जांच में हुई पुष्टि, अतरौली नगर पालिका पूर्व अध्यक्ष के खिलाफ विजिलेंस ने दर्ज की एफआईआर

अलीगढ़ जिले की अतरौली नगर पालिका परिषद की पूर्व अध्यक्ष साजदा बेगम के खिलाफ 23 अगस्त को आगरा में विजिलेंस थाने में आय से अधिक संपत्ति का मामला दर्ज किया गया है। प्रारंभिक जांच में पद पर रहते हुए विभिन्न स्रोतों से अर्जित कुल रकम की तुलना में दोगुने से ज्यादा रकम खर्च करने की बात सामने आई थी। जांच में पुष्टि होने के बाद विजिलेंस ने एफआईआर दर्ज कर विस्तृत जांच शुरू कर दी है। एफआईआर के अनुसार एक शिकायत के आधार पर शासन ने साल 2023 में विजिलेंस को साजदा के मामले की जांच के आदेश दिए थे। विजिलेंस ने जांच में पाया कि लोक सेवक के रूप में कार्यरत रहते हुए निर्धारित अवधि के दौरान पूर्व अध्यक्ष ने सभी वैध स्रोतों से कुल 23.83 लाख रुपये की आय अर्जित की। वहीं, इस दौरान संपत्तियों को खरीदने और भरण पोषण समेत अन्य चीजों के लिए 50.61 लाख रुपये खर्च किए। आय से दोगुना व्यय पाए जाने के बाद विजिलेंस ने रिपोर्ट शासन को सौंपी। शासन से मंजूरी मिलने के बाद विजिलेंस ने अब सजदा बेगम के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति का मामला दर्ज किया है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 24, 2025, 08:27 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




आय से अधिक संपत्ति: जांच में हुई पुष्टि, अतरौली नगर पालिका पूर्व अध्यक्ष के खिलाफ विजिलेंस ने दर्ज की एफआईआर #CityStates #Aligarh #VigilanceFiledFir #AgraVigilanceNews #AligarhNews #AaySeAdhikSampatti #AligarhCrimeNews #SubahSamachar