Maharajganj News: पर्व को लेकर सीमावर्ती क्षेत्र में चौकसी तेज

सोनौली। अलविदा जुमे की नमाज ईद और रामनवमी को लेकर पुलिस तैयारी में जुट गई है। सीमावर्ती क्षेत्र सोनौली के सभी प्राचीन और प्रमुख धार्मिक स्थलों पर सीसीटीवी कैमरे और ड्रोन कैमरा से नजर रखना शुरू कर दिया है। सोमवार की दोपहर क्षेत्राधिकारी नौतनवा जय प्रकाश त्रिपाठी के नेतृत्व में सोनौली पुलिस ने सभी धार्मिक स्थलों का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि आगामी अलविदा जुम्मे की नमाज, ईद और चैत्र रामनवमी के महापर्व को लेकर पुलिस की ओर से सुरक्षा के दृष्टिगत चाक चौबंद तैयारी की गई है। प्रमुख धार्मिक स्थलों पर पुलिस की तैनाती के साथ-साथ ड्रोन और सीसीटीवी कैमरों से आसामाजिक तत्वों पर नजर रखी जाएगी, अधिक भीड़भाड़ वाले धार्मिक स्थलों के आसपास बैरिकेडिंग भी की जाएगी भारत नेपाल का अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर होने के चलते संवेदनशील पगडंडियों पर सीसीटीवी कैमरा के जरिए पुलिस 24 घंटे नजर रखेंगी, सोशल मीडिया पर भ्रामक पोस्ट और धार्मिक सौहार्द बिगड़ने वालों पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी। संवाद

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Mar 24, 2025, 20:23 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
Maharajganj News



Maharajganj News: पर्व को लेकर सीमावर्ती क्षेत्र में चौकसी तेज #MaharajganjNews #SubahSamachar