UP: घूसखोरी में गिरफ्तार राज्य कर के सहायक आयुक्त की संपत्तियां तलाश रही विजिलेंस, बैंक खातों की भी होगी जांच

घूसखोरी के आरोप में रामपुर से गिरफ्तार राज्य कर विभाग के सहायक आयुक्त सतीश कुमार की संपत्तियों की तलाश विजिलेंस ने शुरू कर दी है। उन्हें कारोबारी की फर्म का जीएसटी रजिस्ट्रेशन करने के लिए 15 हजार रुपये रिश्वत लेते हुए बुधवार को गिरफ्तार किया गया था। जांच में अघोषित संपत्तियों का पता चलने पर आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने का मुकदमा भी दर्ज किया जाएगा। सूत्रों के मुताबिक, विजिलेंस जल्द ही राज्य कर विभाग से सतीश कुमार की विभाग में घोषित की संपत्तियों की जानकारी लेगा। इसके बाद उनकी सभी चल-अचल संपत्तियों की गोपनीय जांच भी की जाएगी। साथ ही, सतीश कुमार और उनके परिजनों के बैंक खातों और लॉकर्स की जांच भी होगी। विभागीय कार्यवाही शुरू की गई राज्य कर में चल रहे इस घूसखोरी के रैकेट में शामिल अन्य अधिकारियों और कर्मचारियों की भूमिका की जांच भी शुरू कर दी गई है। यह भी पता लगाया जा रहा है कि सहायक आयुक्त ने कितने कारोबारियों की फाइल को लटकाया था। वहीं दूसरी ओर राज्य कर ने भी सहायक आयुक्त को निलंबित करने के साथ उनके खिलाफ विभागीय कार्यवाही शुरू कर दी है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 05, 2025, 21:17 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




UP: घूसखोरी में गिरफ्तार राज्य कर के सहायक आयुक्त की संपत्तियां तलाश रही विजिलेंस, बैंक खातों की भी होगी जांच #CityStates #Lucknow #UttarPradesh #UpNewsLiveTodayInHindi #UpNewsInHindi #UpWeatherNews #UpNewsLiveTodayLive #SubahSamachar