विज्ञान मंथन यात्रा: सीएम आज करेंगे प्रतिभागियों से संवाद, छात्र दिल्ली-चंडीगढ़ के संस्थानों का करेंगे भ्रमण

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव सोमवार शाम 7 बजे मुख्यमंत्री निवास पर विज्ञान मंथन यात्रा के प्रतिभागियों से संवाद करेंगे। मध्यप्रदेश विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद् द्वारा आयोजित 17वीं विज्ञान मंथन यात्रा के लिए चयनित छात्र-छात्राओं को इस अवसर पर सम्मानित किया जाएगा। मुख्यमंत्री यात्रा का फ्लैग ऑफ भी करेंगे।विज्ञान मंथन यात्रा का आयोजन 21 से 27 अप्रैल तक किया जा रहा है। इस शैक्षणिक यात्रा के लिए प्रदेशभर से 10वीं से 12वीं कक्षा के कुल 375 विद्यार्थियों का चयन किया गया है। चयन प्रक्रिया को राज्य के पांच जोनों – ईस्ट, वेस्ट, नॉर्थ, साउथ और सेंट्रल – में विभाजित कर प्रत्येक जोन से 75 विद्यार्थियों का चयन किया गया। चयनित विद्यार्थियों में 227 छात्र और 148 छात्राएं शामिल हैं। उनके साथ मार्गदर्शन के लिए 33 विज्ञान शिक्षकों को भी नामित किया गया है। ये भी पढ़ें-MP:गांधी सागर अभयारण्य में शुरू हुआ चीता पुनर्वास, CM डॉ. यादव ने प्रभास और पावक को खुले बाड़े में छोड़ा छात्रों को दो समूहों में बांटा गया है। सीवी रमन समूह में 11वीं और 12वीं के विद्यार्थी चंडीगढ़ के आईआईएसईआर, सीएसआईओ, एनआईपीईआर और म्यूजियम एंड आर्ट गैलरी का भ्रमण करेंगे। वहीं एपीजे अब्दुल कलाम समूह में शामिल 10वीं के विद्यार्थी दिल्ली स्थित नेशनल साइंस सेंटर, राष्ट्रपति भवन और अन्य प्रतिष्ठित संस्थानों का दौरा करेंगे।दोनों समूह 22 अप्रैल को रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से वंदे भारत ट्रेन द्वारा रवाना होंगे। दिल्ली पहुंचने पर विज्ञान भारती द्वारा प्रतिभागियों का स्वागत किया जाएगा। यात्रा के बाद विद्यार्थियों के लिए स्कॉलरशिप परीक्षा आयोजित की जाएगी, जिसमें सफल छात्रों को अगले पांच वर्षों तक 12,000 रुपये प्रतिवर्ष छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी। ये भी पढ़ें-MP:बुजुर्ग दंपती से मारपीट करने वाले छतरपुर जिला अस्पताल के डॉक्टर को किया बर्खास्त, सिविल सर्जन निलंबित

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Apr 21, 2025, 04:31 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




विज्ञान मंथन यात्रा: सीएम आज करेंगे प्रतिभागियों से संवाद, छात्र दिल्ली-चंडीगढ़ के संस्थानों का करेंगे भ्रमण #CityStates #Bhopal #MadhyaPradesh #ChiefMinisterMohanYadav #MpNews #VigyanManthan2024 #StudentExposureTrip #ChandigarhVisit #DelhiScienceTour #StemEducationIndia #SubahSamachar