MP Politics : कांग्रेस विधायक पर 20 लाख रु. के घोटाले का आरोप, भाजपा ने सख्ती की दी चेतावनी दी; दागे ये सवाल
छिंदवाड़ा से सटेपांढुर्ना जिले की सौसर विधानसभा से कांग्रेस विधायक विजय चौरे एक बार फिर विवादों में घिर गए हैं। पांढुर्ना भाजपा जिला अध्यक्ष संदीप मोहोड़ ने उन पर आरोप लगाया है कि विधायक ने जनता के हित में दी जाने वालीस्वेच्छा अनुदान राशिको निजी कामों में इस्तेमाल किया। भाजपा नेता का कहना है कि केवल 13 महीनों में करीब 17 लाख 50 हजार रुपए विधायक के नजदीकी लोगों के खातों में जमा कराए गए। संदीप मोहोड़ ने बताया कि विधायक चौरे ने अपने निजी सहायक चंद्रशेखर गणोरकर, उनकी पत्नी नीलिमा गणोरकर और भाई अनिल गणोरकर के खातों में यह राशि ट्रांसफर कराई। जबकि स्वेच्छा अनुदान का उद्देश्य आम लोगों की समस्याओं का समाधान करना और जनहित के कामों में इस्तेमाल करना होता है। भाजपा नेता ने आरोप लगाया कि विधायक चौरे ने अब तक करीब 20 लाख रुपए का घोटाला किया है। उन्होंने कहा कि यह सिर्फ शुरुआत है और जल्द ही और भी चौंकाने वाले खुलासे होंगे। उनका कहना है कि जनता के पैसे को हड़पने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। ये भी पढ़ें-MP Politics : कांग्रेस के शराब वाले बयान पर CM मोहन का पलटवार, कहा- बहनें कोई कांग्रेसी आए तो चप्पल तैयार रखना इस आरोप के बाद क्षेत्र की राजनीति गर्मा गई है। कांग्रेस की ओर से अभी तक कोई सफाई सामने नहीं आई है। ग्रामीणों का कहना है कि अगर आरोप सही साबित होते हैं तो यह जनता के विश्वास के साथ धोखा होगा। भाजपा नेताओं का कहना है कि वे इस मामले को लेकर जल्द ही उच्च स्तर पर शिकायत करेंगे। पार्टी का कहना है कि स्वेच्छा अनुदान जैसी संवेदनशील राशि को निजी खाते में डालना सीधे-सीधे भ्रष्टाचार है। ये भी पढ़ें-MP News : सतना के अंशुमान ने बनाए सेना के लिए खास ड्रोन, रूस-यूक्रेन युद्ध से लिया आईडिया; जानें खासियत
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 20, 2025, 20:05 IST
MP Politics : कांग्रेस विधायक पर 20 लाख रु. के घोटाले का आरोप, भाजपा ने सख्ती की दी चेतावनी दी; दागे ये सवाल #CityStates #Crime #MadhyaPradesh #Chhindwara #MpNews #MadhyaPradeshNews #ChhindwaraNews #SausarAssembly #CongressMlaVijayChoure #SubahSamachar