Bilaspur News: मत्स्य सहकारी समिति बिलासपुर के अध्यक्ष बने विजय पाल
17 साल बाद हुए चुनाव, मुनीर अख्तर को उपाध्यक्ष की कमानआठ मत्स्य सभा और तीन विभागीय प्रतिनिधियों ने लिया भागसंवाद न्यूज एजेंसीबिलासपुर। दी गोबिंद सागर मत्स्य सहकारी विपणन एवं वितरण संघ समिति बिलासपुर के चुनाव शुक्रवार को हुए, जिसमें सर्वसम्मति से जकातखाना के मत्स्य सहकारी सभा के निदेशक विजय पाल को समिति का अध्यक्ष चुना गया।करीब 17 साल बाद हुए समिति के चुनाव में आठ मत्स्य सहकारी सभाओं के प्रतिनिधियों और तीन विभागीय प्रतिनिधियों ने भाग लिया। विभागीय प्रतिनिधि के रूप में एसडीएम सदर, एआरसीएस बिलासपुर और एडीएफ मत्स्य मौजूद रहे। अध्यक्ष पद के लिए ज्योर मत्स्य सहकारी सभा के निदेशक चेतराम ने विजय पाल का नाम प्रस्तुत किया। मुनीर अख्तर ने विजय पाल के नाम का समर्थन किया और सभी प्रतिनिधियों ने इस पर स्वीकृति दी। उपाध्यक्ष पद के लिए मंदली मत्स्य सहकारी सभा के निदेशक नंदलाल ने मुनीर अख्तर का नाम प्रस्तुत किया। जड्डू मत्स्य सहकारी सभा के निदेशक कर्म चंद ने उनके नाम का समर्थन किया और सभी सदस्यों ने इस पर सहमति जताई। एसडीएम सदर डॉ. राजदीप सिंह ने नवनियुक्त कार्यकारिणी को बधाई दी और पूरी ईमानदारी के साथ कार्य करने की बात कही। नवनियुक्त अध्यक्ष विजय पाल ने सभी सभाओं के निदेशक का आभार जताया। उन्होंने कहा कि जो जिम्मेदारी उन्हें सौंपी गई है, उसका पूरी ईमानदारी के साथ निर्वहन करेंगे। साथ ही मछुआरों के हित के लिए समिति के साथ मिलकर कार्य करेंगे, ताकि मछुआरों की आर्थिकी को सुदृढ़ किया जा सके। इस मौके पर पूर्व कांग्रेस महासचिव विवेक कुमार ने कार्यकारिणी को बधाई और शुभकामनाएं दीं। इस मौके पर गाह घोड़ी पिछड़ा मत्स्य सहकारी सभा निदेशक लच्छमण दास, जैश्री मत्स्य सहकारी सभा निदेशक छौंकी राम, भाखड़ा मत्स्य सहकारी सभा निदेशक अजीव कुमार सहित अन्य मौजूद रहे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 24, 2025, 17:52 IST
Bilaspur News: मत्स्य सहकारी समिति बिलासपुर के अध्यक्ष बने विजय पाल #VijayPalBecameThePresidentOfFisheriesCooperativeSociety #Bilaspur. #SubahSamachar
