एक्शन-कॉमेडी और थ्रिलर हर जॉनर की फिल्मों में हिट हैं विजय सेतुपति, नेटवर्थ जानकर खड़े हो जाएंगे रोंगटे

साउथ और बॉलीवुड की फिल्मों और सीरीज में अपने शानदार अभिनय से सभी का दिल जीत चुके विजय सेतुपति आज अपना 47वां जन्मदिन मना रहे हैं। विजय सेतुपति का जन्म 16 जनवरी 1978 को तमिलनाडु के राजपालयम में हुआ था। उन्होंने शुरुआत में दुबई में अकाउंटेंट का काम किया, लेकिन बाद में एक्टिंग में आए। पहले वे फिल्मों में छोटे रोल और बैकग्राउंड एक्टर के रूप में काम करते थे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 16, 2026, 08:27 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




एक्शन-कॉमेडी और थ्रिलर हर जॉनर की फिल्मों में हिट हैं विजय सेतुपति, नेटवर्थ जानकर खड़े हो जाएंगे रोंगटे #SouthCinema #National #VijaySethupathi #VijaySethupathiBirthday #VijayaGurunathaSethupathiKalimuthu #SubahSamachar