Jammu News: संगवाल में खेत में बने डेरे से तीन पशु चोरी

विजयपुर। संगवाल में सोमवार रात को चोरों ने खेत में बंधे तीन पशु चोरी कर लिए। मुल्क राज, मंगू कुमार और नीरज कुमार की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पीड़ितों ने बताया कि गांव के बाहर खेतों में डेरा बनाया हुआ था जहां पर तीन गाय रखी थी। गत रात वह पशुओं को चारा डालकर चला गया। जब सुबह आकर देखा तो तीन पशु चोरी हो गए थे। संवाद

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 12, 2025, 02:43 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Jammu News: संगवाल में खेत में बने डेरे से तीन पशु चोरी #VijaypurNews #CrimeNews #SubahSamachar