Panipat News: पंचायत में फायरिंग के बाद विकास ने छिपा दी थी पिस्तौल, पुलिस ने की बरामद
पानीपत। मतलौडा अनाज मंडी में दुकान नंबर 35 में पंचायत में फायरिंग के बाद आरोपी विकास ने देसी पिस्तौल को छुपा दिया था। पुलिस ने रिमांड के दौरान आरोपी से पिस्तौल बरामद कर ली है। मंगलवार को विकास का रिमांड पूरा होने पर जेल भेज दिया गया है। वहीं, शुभम को चार दिन के रिमांड पर लेकर पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने रविवार शाम को असंध रोड सुताना मोड़ से चार आरोपियों को गिरफ्तार किया था। सीआईए-1 प्रभारी संदीप ने बताया कि 9 अक्तूबर को मतलौडा अनाज मंडी में कहासुनी के समझौते के लिए चल रही पंचायत में फायरिंग हो गई थी जिसमें बाबा जितेंद्र नाथ गोली लगने से घायल हुए थे। बाबा जितेंद्र नाथ ने जीतू और उसके साथियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। रविवार देर शाम को सीआईए-1 टीम ने खुखराना निवासी शुभम उर्फ शुभि, मतलौडा निवासी दीपक व सोनू व खंडरा गांव निवासी विकास उर्फ विक्की को गिरफ्तार किया था। मंगलवार को विकास का एक दिन का रिमांड पूरा होने के बाद उसे जेल भेज दिया गया है। शुभम से पूछताछ की जा रही है। ब्यूरो
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 15, 2025, 02:49 IST
Panipat News: पंचायत में फायरिंग के बाद विकास ने छिपा दी थी पिस्तौल, पुलिस ने की बरामद #VikasHadHiddenThePistolAfterFiringAtThePanchayat #PoliceRecoveredIt. #SubahSamachar