Vikat Sankashti Chaturthi 2025: विकट संकष्टी चतुर्थी आज, चंद्रोदय पर करें गणपति पूजन, हर संकट होगा दूर

Vikat Sankashti Chaturthi 2025 Puja Vidhi and Mantra: विकट संकष्टी चतुर्थी हर साल वैशाख महीने की कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को मनाई जाती है। यह दिन भगवान गणेश को समर्पित होता है, जिनकी पूजा जीवन से दुखों और बाधाओं को दूर करने के लिए की जाती है। मान्यता है कि इस दिन विधिपूर्वक व्रत रखने और रात को चंद्रोदय के समय गणेश जी की पूजा करने से सुख-समृद्धि का आशीर्वाद मिलता है और जीवन में शांति आती है। Hanuman Janmotsav 2025:हनुमान जन्मोत्सव पर इन चार राशि वालों पर बरसेगी बजरंगबली की कृपा संकष्टी चतुर्थी को लेकर यह भी मान्यता है कि इस दिन गणेश जी की पूजा करने से मानसिक तनाव दूर होता है और कामों में सफलता मिलती है। 2025 में यह व्रत 16 अप्रैल को मनाया जाएगा। इस दिन भक्तगण पूरे दिन व्रत रखते हैं और रात को चंद्रोदय के समय भगवान गणेश को अर्घ्य देकर पूजा करते हैं। आइए जानते हैं विकट संकष्टी चतुर्थी की तिथि, पूजा विधि और इसका धार्मिक महत्व। Ganga Saptami 2025:किस दिन मनाई जाएगी गंगा सप्तमी जानें शुभ मुहूर्त से लेकर पूजा विधि और स्नान का महत्व

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Apr 08, 2025, 09:48 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Vikat Sankashti Chaturthi 2025: विकट संकष्टी चतुर्थी आज, चंद्रोदय पर करें गणपति पूजन, हर संकट होगा दूर #Festivals #National #VikatSankashtiChaturthi2025 #WhenIsVikatSankashtiChaturthi2025 #VikatSankashtiChaturthi2025PujaVidhi #GaneshJiPujaMantra #VikatSankashtiChaturthiMahatva #SubahSamachar