Vikram Bhatt: मां के निधन पर विक्रम भट्ट ने लिखी भावुक पोस्ट, कहा- 'पता नहीं अच्छा वक्त आएगा भी या नहीं'
फिल्म निर्माता विक्रम भट्ट की मां वर्षा भट्ट का शनिवार 6 सितंबर को 85 वर्ष की आयु में निधन हो गया था। विक्रम भट्ट ने मां के निधन पर अब चुप्पी तोड़ी है। उनकी मां लंबे समय से बीमार थीं, इसके बाद उनका निधन हुआ। विक्रम भट्ट ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर बताया कि उनकी मां पिछले कुछ महीनों से दर्द में थीं। अब वह बेहतर जगह पर चली गई हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 08, 2025, 08:12 IST
Vikram Bhatt: मां के निधन पर विक्रम भट्ट ने लिखी भावुक पोस्ट, कहा- 'पता नहीं अच्छा वक्त आएगा भी या नहीं' #Bollywood #Entertainment #National #VikramBhatt #VarshaBhatt #VikramBhattMotherDeath #VikramBhattFilms #VikramBhattDepression #BollywoodDirector #VikramBhattPostOnMother #SubahSamachar