विक्रमादित्य सिंह ने जनता से पूछा खराब सड़कों के नाम, 21 घंटों में लोगों ने गिना दिए 12 हजार सड़कें

हिमाचल प्रदेश के लोकनिर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने फेसबुक के माध्यम से जनता से खराब सड़कों के नाम पूछे तो 21 घंटों में लोगों ने ऐसी 12 हजार सड़कें गिना दीं। प्रदेश की जनता ने राजधानी शिमला से लेकर दूरदराज के क्षेत्रों की सड़कों की सोशल मीडिया पर पोल खोल कर रखी दी। कई लोगों ने सड़कों की फोटो अपलोड कर बीते लंबे समय से मरम्मत नहीं होने का दुखड़ा भी रोया।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 19, 2023, 11:54 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




विक्रमादित्य सिंह ने जनता से पूछा खराब सड़कों के नाम, 21 घंटों में लोगों ने गिना दिए 12 हजार सड़कें #CityStates #HimachalPradesh #VikramadityaSingh #विक्रमादित्यसिंह #SubahSamachar