चूमा हाथ और लगाया गले, शाहरुख खान से कुछ इस अंदाज में मिले विक्रांत मैसी-हिमेश रेशमिया; वीडियो वायरल
बीते दिन मुंबई मेंग्लोबल पीस ऑनर्स 2025 कार्यक्रम का आयोजन किया गया था, जहां तमाम सितारों ने शिरकत की थी। उसी दौरान एक वीडियो इंटरनेट पर सामने आया है। इसमें विक्रांत मैसी और हिमेश रेशमिया का शाहरुख खान से मिलने का तरीका तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो पर नेटिजंस की तमाम प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। देखें वीडियो। किंग खान से कुछ यूं मिले हिमेश रेशमिया वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक्टर-सिंगर हिमेश रेशमिया अभिनेता शाहरुख खान का हाथ अपने दोनों हाथों से पकड़े हुए हैं। वह किंग खान से कुछ कहते दिख रहे हैं, जिस पर शाहरुख मुस्कुराकर उन्हें धन्यवाद कह रहे हैं। Vikrant Massey showing childlike love and respect to Shah Rukh Khan, and SRK responding with pure warmth. 🤍✨ Also shared a sweet moment with Himesh Reshammiya.@iamsrk @VikrantMassey #HimeshReshammiya #ShahRukhKhan #SRK #SRKUniverse #GlobalPeaceHonours pic.twitter.com/Z7mzhkVWci — Shah Rukh Khan Universe Fan Club (@SRKUniverse) November 23, 2025 विक्रांत मैसी ने चूमा हाथ और लगाया गले हिमेश रेशमिया से मिलने के बाद जैसी ही शाहरुख खान आगे बढ़ते हैं। तो एक्टर विक्रांत मैसी, किंग खान को देखते ही उन्हें गले लगा लेतेहैं। फिर शाहरुख का हाथ पकड़कर वो चूमते हैं। यह देख शाहरुख उन्हेंगले लगातेहैं और प्यार से गाल पर चूम लेते हैं। यह खबर भी पढ़ें:बॉलीवुड में आमिर खान संग किया डेब्यू, जिसकी तलाक की खबरों ने बटोरी सुर्खियां, करोड़ों में है नेटवर्थ नेटिजंस पसंद कर रहे वीडियो इस वीडियो के वायरल होते ही नेटिजंस की तमाम प्रतिक्रियाएं आने लगी हैं। एक यूजर ने कहा कि विक्रांत मैसी ने जिस प्यार से शाहरुख खान से मिला वो काफी प्यारा पल था। इसके अलावा कुछ यूजर्स हिमेश रेशमिया के भी मिलने के तरीके की तारीफ कर रहे हैं। Every bit of this gesture by Vikrant Massey for SRK is touching and magical. @iamsrk pic.twitter.com/KKLDopQfaL — Nidhi (@SrkianNidhiii) November 23, 2025 Look How Himesh Reshammiya Meeting With Shah Rukh Khan ❤️ Too much Respect And Love 💞 pic.twitter.com/0ZJXvLfgLu — POSITIVE FAN (@imashishsrrk) November 23, 2025
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 23, 2025, 17:03 IST
चूमा हाथ और लगाया गले, शाहरुख खान से कुछ इस अंदाज में मिले विक्रांत मैसी-हिमेश रेशमिया; वीडियो वायरल #Bollywood #Entertainment #National #VikrantMassey #HimeshReshammiya #ShahRukhKhan #ViralVideo #GlobalPeaceHonours #SubahSamachar
