Chamoli News: आंदोलन पर डटे ग्राम प्रधान
फोटोकर्णप्रयाग। नगर के मुख्य बाजार में आयोजित ग्राम प्रधान संगठन चमोली का दो सूत्री मांगों के लिए अनिश्चितकालीन आंदोलन सोमवार को तीसरे दिन भी जारी रहा। ग्राम प्रधानों ने कहा कि विगत दो माह होने के बावजूद सरकार की ओर से ग्राम पंचायतों में वार्ड मेंबर और ग्राम प्रधानों के रिक्त पदों पर उपचुनाव की अधिसूचना जारी नहीं करने से नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान विधिवत कार्य नहीं कर पा रहे हैं। कहा कि सरकार और निर्वाचन आयोग को उप चुनाव की प्रक्रिया संपादित होने तक ग्राम प्रधानों को प्रशासक नियुक्त करना चाहिए। ताकि ग्राम पंचायतों में लंबित कार्य संपादित किए जा सकें। प्रधानों के आंदोलन को पूर्व पंचायत प्रतिनिधि हरीश चौहान ने समर्थन दिया। धरना देने वालों में प्रधान उमेश खंडूड़ी, जयवीर सिंह तोपाल, पृथ्वी सिंह रावत, उषा रावत, बीना देवी, राखी देवी और राजे सिंह चौहान आदि मौजूद थे। संवाद
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 13, 2025, 17:07 IST
Chamoli News: आंदोलन पर डटे ग्राम प्रधान #VillageHeadmanStandsFirmOnTheMovement #SubahSamachar