Bijnor News: ग्राम समाज की संपत्ति को कब्जा मुक्त कराया

ग्राम समाज की संपत्ति को कब्जा मुक्त कराया स्योहारा। कई वर्षों से ग्राम समाज की जमीन पर कर रखे कब्जे को राजस्व विभाग व पालिका की टीम ने मौके पर पहुंचकर कब्जा मुक्त कराया। उक्त संपत्ति पर पालिका द्वारा गोशाला का निर्माण कराया जाएगा। मंगलवार को मंडोरी पालनपुर रोड स्थित लगभग दो बीघा जमीन जो ग्राम समाज की संपत्ति थी, जिस पर कई वर्षों से गांव बमनौली निवासी भूरे खां पुत्र मोहम्मद जान ने अवैध कब्जा कर रखा था। राजस्व विभाग द्वारा नोटिस भेजे जाने के बाद भी कब्जा धारक उक्त संपत्ति को कब्जा मुक्त नहीं कर रहा था। जिस पर राजस्व विभाग लेखपाल बिजेंद्र सिंह व अधिशासी अधिकारी एपी पांडे टीम सहित मौके पर पहुंचे और संपत्ति को कब्जामुक्त कराया। हल्का लेखपाल बिजेंद्र सिंह ने बताया कि उक्त संपत्ति पर काफी समय से बमनौली निवासी भूरे खां ने कब्जा कर रखा था जिसको कब्जा मुक्त कराया गया है। उक्त संपत्ति पर पालिका द्वारा गोशाला का शीघ्र निर्माण कराया जाएगा। इस मौके पर मोहम्मद शान, प्रधान लिपिक देवेंद्र सिंह, नौशाद अहमद आदि मौजूद रहे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 03, 2023, 23:46 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
Bijnor news



Bijnor News: ग्राम समाज की संपत्ति को कब्जा मुक्त कराया #BijnorNews #SubahSamachar