Sonipat News: 56 लाख से बहुरेंगे गांव सोहटी-कुतुबगढ़ मार्ग के दिन

खरखौदा। गांव सोहटी से कुतुबगढ़ मार्ग पर वाहन जल्द फर्राटा भरते दिखाई देंगे। लोक निर्माण विभाग ने इस मार्ग पर बने गहरे गड्ढों को खत्म करने के लिए सड़क का नए सिरे से निर्माण करवाने की तैयारी शुरू कर दी है। सड़क की ऊपरी लेयर को मशीन से उखड़वाया जा रहा है। विभाग जल्द ही 56 लाख रुपये की लागत से सड़क का निर्माण करवाएगा। सोहटी-कुतुबगढ़ मार्ग को अब तारकोल के बजाए कंक्रीट से बनवाया जाएगा।खरखौदा के गांव सोहटी से दिल्ली के कुतुबगढ़ गांव की ओर जाने वाले करीब आधा किलोमीटर लंबी सड़क का कायाकल्प होगा। यह मार्ग क्षेत्र से दिल्ली में आवागमन के लिए प्रयोग में लाया जाता है। खरखौदा के करीब दर्जनभर गांवों के ग्रामीणों सहित वाहन चालक दिल्ली में आवाजाही के लिए इस मार्ग से गुजरते हैं। इनमें गांव सोहटी, रामपुर, कुंडल, पाई, किडौली व खुर्मपुर आदि शामिल हैं। सोहटी-कुतुबगढ़ मार्ग पर काफी समय से गड्ढे होने के कारण वाहन चालकों और ग्रामीणों को परेशानी झेलनी पड़ रही है। ग्रामीण काफी समय से सड़क निर्माण करवाने की मांग कर रहे हैं। विभाग ने लोगों की मांग पर सड़क का नए सिरे से निर्माण करवाने के लिए काम शुरू कर दिया है। सड़क को अब कंक्रीट से बनवाया जाएगा। इसके लिए सड़क की ऊपरी लेयर को हटाया जा रहा है।--लोक निर्माण विभाग ने खरखौदा के गांव सोहटी से दिल्ली के गांव कुतुबगढ़ को जाने वाली सड़क का नवनिर्माण करवाने की योजना तैयार की है। तारकोल की सड़क को अब 56 लाख रुपये की लागत से कंक्रीट से बनवाया जाएगा। सड़क को उखड़वाने का काम शुरू करवा दिया है।-सुमित कौशिक, कनिष्ठ अभियंता, लोक निर्माण विभाग

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Feb 26, 2025, 17:27 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
Sonipat news



Sonipat News: 56 लाख से बहुरेंगे गांव सोहटी-कुतुबगढ़ मार्ग के दिन #SonipatNews #SubahSamachar