Pilibhit News: सांड़ ने पटका, ग्रामीण की मौत
बीसलपुर। दियोरिया कोतवाली क्षेत्र के गांव कामघाट के एक ग्रामीण को बृहस्पतिवार को सांड़ ने पटक दिया, जिससे उनकी मौत हो गई। बाबूराम (65) सुबह खेत में सांड़ को भगाने गए थे। इसी दौरान उसने उनपर हमला कर दिया, जिसमें वह गंभीर रूप से घायल होकर बेहोश हो गए। आसपास खेतों में काम कर रहे किसानों ने लाठियां फटकार कर सांड़ को भगाया। सूचना मिलते ही परिजन आ गए। परिजन उन्हें अस्पताल में इलाज के लिए ले जाने का प्रबंध कर रहे थे कि उन्होंने दम तोड़ दिया। परिजनों की सूचना पर पहुंची दियोरिया पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। संवाद
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 26, 2024, 17:52 IST
Pilibhit News: सांड़ ने पटका, ग्रामीण की मौत #VillagerKilledAfterBeingAttackedByBull #SubahSamachar