Bareilly News: होली पर डीजे लेकर जुलूस निकालने पर अड़े ग्रामीण, अफसर बोले- नई परंपरा नहीं डालने दी जाएगी

बरेली के मुस्लिम बहुल गांव में होली पर डीजे के साथ जुलूस निकालने की मांग पर बुधवार को गांव दुवाहट निवासी तमाम ग्रामीणों ने नवाबगंज में सीओ दफ्तर के सामने धरना प्रदर्शन किया। सीओ और एसडीएम के समझाने के बाद भी ग्रामीण अपनी जिद पर अड़े रहे। हाफिजगंज थाना क्षेत्र के दुवाहट गांव में होली के दिन डीजे के साथ जुलूस निकालने को लेकर कई दिनों से विवाद चल रहा है। एसडीएम अजय कुमार उपाध्याय और सीओ हर्ष मोदी ने कई बार गांव जाकर नई परंपरा न डालने को लेकर ग्रामीणों को समझा चुके हैं। इसी मामले को लेकर गांव की महिलाएं और पुरुष ट्रैक्टर-ट्रॉली से सीओ हर्ष मोदी के कार्यालय पहुंच गए। ग्रामीणों ने डीजे के साथ जुलूस निकालने की अनुमति की मांगी, लेकिन उन्होंने नई परंपरा डालने से मना कर दिया। इससे नाराज ग्रामीण उनके कार्यालय के सामने ही प्रदर्शन करते हुए धरने पर बैठ गए। ये भी पढ़ें-UP:होली से पहले जेल से रिहा हुए 103 साल के गुरदीप, बेटों की साजिश का हुए शिकार; भावुक कर देगी इनकी कहानी ग्रामीणों का आरोप है कि उनकी मांग पूरी नहीं हुई तो वे लोग गांव से पलायन कर जाएंगे। मामले की जानकारी मिलते ही एसडीएम अजय कुमार उपाध्याय भी मौके पर पहुंचकर लोगों को समझाने का प्रयास किया। बाद में ग्रामीण मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत की बात कहते हुए गांव में जुलूस निकालने की बात कहकर चले गए।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Mar 12, 2025, 18:55 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Bareilly News: होली पर डीजे लेकर जुलूस निकालने पर अड़े ग्रामीण, अफसर बोले- नई परंपरा नहीं डालने दी जाएगी #CityStates #Bareilly #UttarPradesh #Holi2025 #HoliJuloos #Police #SubahSamachar