Etawah News: ाम छोड़कर बंदरों को खदेड़ने में जुटे ग्रामीण

उदी। विकासखंड बढ़पुरा के हविलिया गांव में बंदरों का आतंक है। बंदर कई लोगों को काट चुके हैं। परेशान ग्रामीण उन्हें खदेड़ने में जुटे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि सूचना के बाद भी वन विभाग समस्या पर ध्यान नहीं दे रहा है। शनिवार को बंदर ने सचिन (16) को काटकर घायल कर दिया था। ग्रामीणों ने बताया कि करीब एक महीना पहले वन विभाग की टीम जाल लेकर आई थी लेकिन बंदरों ने एक कर्मी को ही घायल कर दिया था। इसके बाद टीम लौट गई थी। इधर बंदरों का आतंक बढ़ता जा रहा है। वह सामान और छतों पर फैले कपड़े उठाकर ले जाते हैं। बच्चों ने छत पर जाना छोड़ दिया है। इसी समस्या को देखते हुए गांव के करीब 25 लोग मंगलवार को एकजुट हुए और लाठी-डंडा लेकर बंदरों को खदेड़ने में जुट गए। गांव के ही सुनील बघेल, वीरू ठाकुर ने कहा कि राहत नहीं मिली है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 17, 2023, 23:42 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Etawah News: ाम छोड़कर बंदरों को खदेड़ने में जुटे ग्रामीण #EwMonkeyDangerVillagersAlert #SubahSamachar