Bihar News: औरंगाबाद में सड़क समस्या पर भड़के ग्रामीण, किया विधानसभा चुनाव में वोट बहिष्कार का ऐलान

जैसे-जैसे बिहार विधानसभा चुनाव करीब आ रहे हैं, वैसे-वैसे जनता अपनी समस्याओं को लेकर मुखर होती जा रही है। औरंगाबाद जिले के गोह प्रखंड के उपहारा इलाके में ग्रामीणों ने अधूरी सड़क निर्माण को लेकर विधानसभा चुनाव में वोट बहिष्कार करने का ऐलान किया है। ग्रामीणों के इस आंदोलन का नेतृत्व भाजपा उपहारा मंडल अध्यक्ष राजीव कुमार विद्यार्थी कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि स्टेट हाईवे-68 पर उपहारा थाना मोड़ से उपहारा बाजार तक की सड़क का निर्माण वर्षों से अधूरा है। जमीन अधिग्रहण में फंसे पेंच और पथ निर्माण विभाग की उदासीनता के कारण यह कार्य लंबित है। गोह अंचल कार्यालय की अस्पष्ट रिपोर्ट के चलते मामले में और देरी हो रही है। पूर्व मुखिया अमोद कुमार, नीरज नारायण शर्मा, भाजपा पंचायत अध्यक्ष नंदकिशोर शर्मा, कुमुद रंजन, गणेश साव, सागर कुमार, मंटू कुमार जायसवाल, चिंटू कुमार, सुधीर कुमार, लालदेव सिंह, शुभम कुमार, जुगेश जायसवाल, गया साव, गोपाल शर्मा और आदित्य पासवान सहित ग्रामीणों ने जिला प्रशासन, गोह के अंचल अधिकारी, पथ निर्माण विभाग और स्थानीय विधायक को जिम्मेदार ठहराया है। तालाब बनी सड़क, रोज पलट रहे वाहन ग्रामीणों ने कहा कि उपहारा थाना मोड़ से उपहारा बाजार तक सड़क की हालत तालाब जैसी हो गई है। गहरे गड्ढों में पानी भरने से वाहन चालकों को जान जोखिम में डालकर गुजरना पड़ता है। आए दिन वाहन पलटने से जान-माल का नुकसान हो रहा है। ये भी पढ़ें:गृह विभागने भारी संख्या में सिपाही और चालक का किया तबादला, अधिसूचना जारी ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि आंदोलन की शुरुआत तालाबनुमा सड़क पर धान की रोपाई करके की जाएगी, इसके बाद प्रखंड से लेकर जिला मुख्यालय तक धरना-प्रदर्शन होगा। यदि चुनाव से पहले सड़क को मोटरेबल नहीं बनाया गया, तो वोट बहिष्कार का अटल निर्णय लागू किया जाएगा और चुनाव में नेताओं को इसका जवाब दिया जाएगा।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 14, 2025, 17:04 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Bihar News: औरंगाबाद में सड़क समस्या पर भड़के ग्रामीण, किया विधानसभा चुनाव में वोट बहिष्कार का ऐलान #CityStates #Gaya #Bihar #BiharNewsInHindi #SubahSamachar