Haridwar News: पेयजल लाइन से ग्रामीणों को हो रही परेशानी

लालढांग। लालढांग में पेयजल लाइन के लीकेज होने से पानी सड़क पर बह रहा है। इससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। जल संस्थान के अधिकारियों को अवगत कराने के बाद लीकेज को ठीक नहीं किया गया है। ग्रामीण राकेश नारंग, आशीष नेगी, शकील अहमद, अरुण कुमार ने बताया कि 15 दिनों से लालढांग बस स्टैंड के पास मेन पाइप लाइन लीकेज है। पानी के बहने से सड़क टूटने लगी है। रघुवीर सिंह नेगी, श्रीपाल सिंह नेगी, सुदन डबराल ने बताया कि पानी बस स्टैंड से आगे के घरों में पानी नहीं पहुंच पा रहा है। जल संस्थान के अवर अभियंता दीपक भट्ट ने बताया कि मेन लाइन में हुई लीकेज को जल्दी ही ठीक करा लिया जाएगा।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 21, 2025, 18:45 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Haridwar News: पेयजल लाइन से ग्रामीणों को हो रही परेशानी #VillagersAreFacingProblemsDueToDrinkingWaterLine #SubahSamachar