Tehri News: उबड़-खाबड़ सड़क पर आवाजाही के लिए मजबूर हैं ग्रामीण

ज्ञानसू-डोबरा-गंगलोगी सड़क का आठ साल में नहीं हो पाा है सुधारीकरण और डामरीकरणनई टिहरी। ज्ञानसू-डोबरा-गंगोलोगी सड़क का आठ वर्ष बाद भी सुधारीकरण और डामरीकरण नहीं होने से लोगों खासी दिक्कतें झेलनी पड़ रही है। लोग जान जोखिम में डालकर आवाजाही करने को मजबूर हैं। सड़क का डामरीकरण कार्य नहीं होने से लोगों में लोनिवि के खिलाफ आक्रोश बना है।वर्ष 2016-17 में लोनिवि चंबा ब्लॉक के ज्ञानसू से डोबरा तक आठ किमी सड़क का निमार्ण करवाया। आठ वर्ष बीतने के बाद भी सड़क का सुधारीकरण तक नहीं हो पाया, जिसका खामियाजा क्षेत्र के ग्रामीणों को उठाना पड़ रहा है। डोबरा के ग्राम प्रशासक सुरेंद्र दत्त चमोली, जगत राम भट्ट, जयराम चमोली, मनोज चमोली, कुशलानंद भट्ट, आनंद सिंह ने बताया कि ज्ञानसू- डोबरा सड़क सगवान गांव, डोबर, महड़, क्यारी, दंदेली गांव को जोड़ते हुए जीरो प्वाइंट के पास गंगलोगी तोक में कोटेश्वर सड़क से जुड़ जाती है। उक्त सड़क से क्षेत्र के कई अन्य गांव के ग्रामीण भी डोबरा से ज्ञानसू नई टिहरी और चंबा के लिए रोज आवागमन करते हैं। सड़क पर जगह-जगह गड्ढे होने के साथ मिट्टी और पत्थर फैले हैं। सड़क बदहाल होने के साथ संकरी भी है। बताया कि बरसात के समय में सड़क पर फिसलन बढ़ने से आवाजाही करना खतरनाक हो जाता है, जिससे हर समय वाहन दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। क्षेत्र के जनप्रतिनिधि और ग्रामीण द्वारा सड़क सुधारीकरण और डामरीकरण के बारे में कई बार लोनिवि चंबा के अधिकारियों को लिखित और मौखिक रूप से अवगत करवाया गया है, लेकिन सड़क का सुधारीकरण नहीं हो पाया। बताया कि भागीरथीपुरम और कोटेश्वर को जोड़ने वाली सड़क के जीरो प्वाइंट के पास गंगलोगी तोक से डोबरा गांव के लिए वर्ष 2010 -11 में चार किमी सड़क का निर्माण किया गया था। पूर्व के वर्षों में सड़क पर डामरीकरण किया गया था। कई वर्ष बीतने के बाद सड़क पर फिर से डामरीकरण नहीं होने से पूर्व में बिछाया गया डामर पूरी तरह से उखड़ चुका है, जिससे पूरी सड़क खराब हो गई है। उन्होंने विभाग अधिकारियों से शीघ्र ज्ञानसू-गंगलोगी सड़क के सुधारीकरण और डामरीकरण करने की मांग की है।ज्ञानसू- गंगलोगी सड़क के डामरीकरण कार्य लिए क्षेत्रीय विधायक की ओर से कोई प्रस्ताव नहीं मिला है। विधायक के प्रस्ताव के बाद सड़क सुधारीकरण और डामरीकरण के कार्य का इस्टीमेट तैयार कर शासन को भेजा जाएगा। बजट मिलने के बाद ही सड़क पर डामरीकरण कार्य किया जाएगा।- जगदीश खाती, अधिशासी अभियंता लोनिवि चंबा।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Mar 13, 2025, 19:29 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Tehri News: उबड़-खाबड़ सड़क पर आवाजाही के लिए मजबूर हैं ग्रामीण #VillagersAreForcedToTravelOnRoughRoads #SubahSamachar