Lakhimpur Kheri News: मानकविहीन सड़क निर्माण पर ग्रामीणों का हंगामा
निघासन। रकेहटी-बजरंगगढ़ संपर्क मार्ग से झोलहू पुरवा तक बन रही सड़क की गुणवत्ता पर सवाल उठाते हुए शुक्रवार को ग्रामीणों ने विरोध जताया। उन्होंने बताया कि करीब 900 मीटर लंबे मार्ग का निर्माण कार्य चल रहा है। इसमें मानकों की अनदेखी की जा रही है।उनका कहना था कि सड़क की चौड़ाई 3.75 मीटर होनी चाहिए, जबकि निर्माण महज तीन मीटर में कराया जा रहा है। सड़क पर पत्थर की परत भी कम डाली जा रही है। इसके अलावा निर्माण सामग्री और काम की गुणवत्ता में भी भारी खामियां दिखाई दे रही हैं। जेई अरविंद यादव ने बताया कि सड़क का निर्माण मानकों के अनुरूप ही कराया जाएगा, किसी भी तरह की लापरवाही नहीं होगी। संवाद
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 27, 2025, 00:09 IST
Lakhimpur Kheri News: मानकविहीन सड़क निर्माण पर ग्रामीणों का हंगामा #VillagersCreateRuckusOverSubstandardRoadConstruction #Nighasan #Rakehti #Bajranggarh #JholahuPurwa #RoadConstruction #InfrastructureDevelopment #QualityIssues #PublicProtest #ConstructionStandards #GovernmentResponse #AdministrativeAssurance #RuralDevelopment #Accountability #CivicAction #PublicConcern #SubahSamachar