फोटो : स्वास्थ्य परीक्षण में अस्वस्थ मिले ग्रामीण
माई सिटी रिपोर्टरहरिद्वार। उत्तराखंड आयुर्वेद विश्वविद्यालय के ऋषिकुल परिसर से आयुष चिकित्सकों की टीम गांवों में निकली और लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण कर ग्रामीण स्वास्थ्य का हाल जाना। यूजी और पीजी स्कॉलर ने गांव का सर्वेक्षण किया। वहीं आयुष चिकित्सकों ने बीमारी से ग्रस्त मरीजों को निशुल्क औषधियां प्रदान की। अंगीकृत गांव सुभाषगढ़ में पहुंची टीम ने स्वास्थ्य रक्षणं योजना के तहत जागरूकता कार्यक्रम चलाया। परिसर निदेशक ऋषिकुल प्रो. डॉ. दिनेश चंद्र सिंह एवं कार्यक्रम सह संयोजक डॉ. शोभित कुमार वार्ष्णेय विभागाध्यक्ष स्वस्थवृत्त, के निर्देशन में आयोजित शिविर में गांव के 150 बच्चों और 100 से अधिक ग्रामीणों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। इसमें अधिकतर रोगी प्रतिश्याय, कास, कृमिविकार, कुपोषण, त्वक विकार, नेत्र विकार, मधुमेह, हाइपरटेंशन, एवं विभिन्न जीवन शैली जन्य रोग से पीड़ित मिले। एसोसिएट प्रोफेसर एवं विभागाध्यक्ष प्रसूति एवं स्त्री रोग डॉ. प्रवेश तोमर ने महिलाओं एवं बच्चों का परीक्षण किया। डॉ. अरुण कुमार असिस्टेंट प्रो. शालाक्य तंत्र ने रोगियों का नेत्र परीक्षण किया एवं परामर्श दिया। डॉ. प्रियंका शर्मा असिस्टेंट प्रोफेसर स्वस्थ वृत्त विभाग ने बच्चों को स्वास्थ्य जागरूकता संबंधी जानकारी दी। वहीं दूसरी टीम में शामिल शिविर सह संयोजक विभागाध्यक्ष स्वस्थवृत्त एवं योग डॉ. शोभित कुमार वार्ष्णेय एवं स्वस्थवृत्त एवं योग विभाग की असिस्टेंट प्रो.(डॉ.) प्रियंका शर्मा ने एक्स सोल्जर इंटर कॉलेज के बच्चों एवं मरीजों को रोग से संबंधित परामर्श के साथ संयमित दिनचर्या, विभिन्न रोगों में पथ्य-अपथ्य की जानकारी, इम्युनिटी बढ़ाने के लिए योग, प्राणायाम, ऋतु अनुसार संतुलित पोषक आहार आदि को अपनाने की सलाह दी। बीएएमएस बैच 2021 के सभी छात्र-छात्राओं ने ज्ञानवर्धन के लिए स्वस्थवृत्त पाठ्यक्रम में आवश्यक गांव के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र एवं गांव का सर्वेक्षण किया। इस दौरान एमडी स्कॉलर अगद तंत्र विभाग से राशि नेगी एवं सना खालिद, प्रसूति एवं स्त्री रोग विभाग से एमडी स्कॉलर निधि एवं समीक्षा रावत, एमडी स्कॉलर शालाक्य तंत्र विभाग से ज्योति पंवार, मीना, एमडी स्कॉलर बाल रोग विभाग से प्रियंका मेहरा एवं श्वेता बहुगुणा तथा बीएएम एस तृतीय वर्ष बैच 2020 के छात्र-छात्रा दीपक खोलिया, दीपक मंडल, अनिरुद्ध नामदेव, मेघा और चिकित्सा शिविर संयोजक आरके शर्मा आदि ने सहयोग प्रदान किया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 26, 2024, 18:11 IST
फोटो : स्वास्थ्य परीक्षण में अस्वस्थ मिले ग्रामीण #VillagersFoundUnhealthyDuring #SubahSamachar