Tehri News: बांध प्रभावित भल्डगांव के ग्रामीणों ने मांगी गांव की ड्रोन सर्वे रिपोर्ट
रिपोर्ट उपलब्ध नहीं कराए जाने पर ग्रामीणों ने दी आंदोलन की चेतावनीनई टिहरी। टिहरी बांध प्रभावित उत्तरकाशी जिले के विस्थापन से छूटे भल्डगांव के 25 परिवारों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर छह बार हो चुके गांव की ड्रोन सर्वे रिपोर्ट ग्रामीणों को उपलब्ध करने की मांग की है। ताकि ग्रामीणों के विस्थापन की कार्यवाही शुरू हो सके। शीघ्र रिपोर्ट उपलब्ध न कराए जाने पर ग्रामीणों ने धरना प्रदर्शन की चेतावनी दी है। सागर भंडारी के नेतृत्व में टिहरी बांध प्रभावित भल्डगांव के ग्रामीणों ने डीएम को सौंपे ज्ञापन में कहा कि भल्डगांव के 25 परिवार ऐसे हैं जो टिहरी बांध झील के आरएल-835 मीटर ठीक ऊपर बसे हैं। गांव में 75 प्रतिशत अनुसूचित जाति व 25 प्रतिशत परिवार सामान्य जाति है। इसमें 15 परिवार का विस्थापन पूर्व में किया जा चुका है जबकि 35 परिवारों को छोड़ दिया गया है। उन्होंने कहा कि बांध की झील का जलस्तर बढ़ने व घटने से उनके आवासीय भवनों में कई वर्षों से दरारें आ गई है। अब धीरे-धीरे दरारें और अधिक चौड़ी होती जा रही है। भू-धंसाव होने के कारण ग्रामीण जान जोखिम में अपने घरों में रहने को मजबूर हैं। ग्रामीण कई वर्षों से विस्थापन की मांग कर रहे हैं लेकिन विस्थापन नहीं हो पाया। पुनर्वास विभाग व टीएचडीसी ने पुनर्वास के नाम पर छह बार गांव का ड्रोन सर्वे करवाया है लेकिन ग्रामीणों को ड्रोन सर्वे की रिपोर्ट नहीं मिल पाई है। ज्ञापन देने वालों में कमलू लाल, जगदीश प्रसाद, कमल लाल बडावाला, पुरसू लाल, बणू लाल, गणेश आदि मौजूद थे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 07, 2025, 20:07 IST
Tehri News: बांध प्रभावित भल्डगांव के ग्रामीणों ने मांगी गांव की ड्रोन सर्वे रिपोर्ट #VillagersOfDam-affectedBhaldgaonDemandedDroneSurveyReportOfTheVillage #SubahSamachar