Una News: खड्ड पंचायत के ग्रामीणों ने एमसी पार्क में किया विरोध-प्रदर्शन
बोले- जल्द आंबेडकर पार्क का कार्य शुरू नहीं हुआ तो ग्रामीण बड़े स्तर पर आंदोलन करेंगेएडीसी ऊना को ज्ञापन सौंप कर जताई नाराजगीआंबेडकर भवन का कार्य रोकने के आरोप लगाएंसंवाद न्यूज एजेंसीऊना। खड्ड पंचायत के ग्रामीणों ने सोमवार को एमसी पार्क में विरोध-प्रदर्शन किया। इस दौरान ग्रामीणों ने पंचायत में बनाए जा रहे आंबेडकर पार्क का कार्य रोकने के आरोप लगाए। ग्राम पंचायत खड्ड के प्रधान वीरेंद्र हीर ने बताया कि मनरेगा के तहत खसरा संख्या 2958 जो कि पंचायत की ही भूमि है। उस पर आंबेडकर भवन का निर्माण कार्य किया जा रहा है, लेकिन इस कार्य को रोकने के लिए बीडीओ हरोली ने दिशा-निर्देश जारी किए हैं। इस पार्क को बनाने के लिए ग्राम सभा में प्रस्ताव पारित किया गया है। इस दौरान सभी ग्रामीणों ने इस पार्क को बनाने के लिए सहमति जताई थी, लेकिन खंड विकास अधिकारी कार्यालय की ओर से इस कार्य को रोक दिया गया है। प्रधान ने नारेबाजी करते हुए एसडीएम और बीडीओ हरोली को गांव के ही एक नंबरदार के दबाव में कार्य करने के आरोप लगाए। कहा कि इससे क्षेत्र के ग्रामीणों में प्रशासन के खिलाफ भारी रोष है। ग्रामीणों ने कहा कि एक तरफ जहां सरकार ग्रामीण क्षेत्रों में विकास के लिए नई-नई योजनाएं चलाती है, वहीं अगर पंचायत में आंबेडकर पार्क के निर्माण का कार्य चल रहा है तो उसे किस लिए रोका जा रहा है। ग्रामीणों ने कहा कि अगर उक्त कार्य को शुरू नहीं किया गया तो इस मामले को लेकर ग्रामीण बड़े स्तर पर धरना-प्रदर्शन करेंगे। ग्रामीणों ने क्षेत्र के नंबरदार पर पंचायत में कई स्थानों पर अवैध कब्जे करने के भी आरोप लगाए। प्रधान विरेंद्र हीर ने कहा कि इसे लेकर भी संबंधित अधिकारियों को कई बार शिकायत की गई है। लेकिन इन शिकायतों पर कोई कार्रवाई नहीं की गई है। इस मौके पर ग्रामीणों में राकेश कुमार, श्यामलाल, गुरपाल, बंसी लाल व सुमन सहित दर्जनों ग्रामीणों ने अतिरिक्त उपायुक्त से मिलकर उन्हें अपना मांग पत्र सौंपा।बाक्स किसी भी तरह के कार्य को रोकने के लिए आदेश जारी नहीं हुए हैं। मामले को लेकर बीडीओ हरोली से जवाब-तलब किया जाएगा। - विशाल शर्मा एसडीएम हरोली
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 20, 2025, 19:43 IST
Una News: खड्ड पंचायत के ग्रामीणों ने एमसी पार्क में किया विरोध-प्रदर्शन #VillagersOfKhadPanchayatProtestedInMCPark #SubahSamachar