Bareilly News: नगर पंचायत क्षेत्र में छह ग्राम पंचायतों को शामिल करने का ग्रामीणों ने किया विरोध
शाही। नगर पंचायत सीमा क्षेत्र में कुछ गांवों को शामिल करने का बृहस्पतिवार को ग्रामीणों ने अधिकारियों के समक्ष कड़ा विरोध जताया है। हालांकि विरोध के बाद टीम लौट गई।शासन की ओर से शाही नगर पंचायत सीमा क्षेत्र का विस्तार करने के उद्देश्य से छोटी-छोटी ग्राम पंचायत के सीमा क्षेत्र को मिलाने को सर्वे करने के उद्देश्य से मीरगंज के राजस्व अधिकारी गांव में पहुंचे तो ग्रामीणों ने एकत्र होकर अपना कड़ा विरोध दर्ज कराया। ग्रामीणों ने तहसीलदार को शिकायतीपत्र सौंपा है।नगर पंचायत शाही क्षेत्र का विस्तार करने के लिए तीन ग्राम पंचायत के छह गांव शामिल किए जाने का प्रस्ताव है, जिसमें ग्राम पंचायत खजुरिया, मजरा प्रेमपुर, ग्राम पंचायत कनू नगला सहित रमपुरा गांव एवं ग्राम पंचायत सेवा ज्वालापुर के मजरा छोटा एवं बड़ा बसावनपुर शामिल है। इसी संबंध में नायब तहसीलदार अरविंद कुमार अपनी टीम के साथ खजुरिया गांव में पहुंचे तो सभी गांव के ग्रामीणों ने इसका विरोध किया। इसको लेकर ग्रामीणों लिखित पत्र भी दिया है। सूचना पर भाजपा के पूर्व जिला मंत्री अजय राजपूत भी मौके पर पहुंचे और उन्होंने राजस्व अधिकारियों को ग्रामीणों की मांग के अनुसार ग्रामीण क्षेत्र में ही रहने के लिए संस्तुति करने के लिए कहा। कुछ समय रुकने के बाद टीम वापस हो गई। विरोध करने वाले प्रमुख लोगों में ग्राम प्रधान छेदा लाल, अशोक गंगवार आदि ग्रामीण रहे। इस संबंध में नायब तहसीलदार अरविंद कुमार का कहना है कि नगर पंचायत क्षेत्र के सीमा विस्तार के लिए छह गांव के क्षेत्र का सर्वे होना है। ग्रामीणों के विरोध के बाद उनकी टीम वापस आ गई। रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को दी जाएगी। संवाद
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 29, 2025, 06:05 IST
Bareilly News: नगर पंचायत क्षेत्र में छह ग्राम पंचायतों को शामिल करने का ग्रामीणों ने किया विरोध #VillagersOpposedTheInclusionOfSixGramPanchayatsInTheNagarPanchayatArea #SubahSamachar