Meerut News: चोरियों का खुलासा नहीं होने पर थाने पहुंचे ग्रामीण
पुलिस पर आरोपियों से साठगांठ के आरोप लगाते हुए समाधान दिवस में शिकायत कीसंवाद न्यूज एजेंसीसरूरपुर। थाना क्षेत्र के गांव पांचली बुजुर्ग के जंगल में नलकूपों पर हुई चोरी के बाद आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं होने पर बपारसी व पांचली बुजुर्ग के ग्रामीण थाने पहुंचे। उन्होंने हर्रा चौकी पुलिस पर आरोपियों से साठगांठ का आरोप लगाते हुए खुलासे की मांग की। थाना प्रभारी की सरधना में ड्यूटी होने पर किसानों ने तहसील में समाधान दिवस में आधिकारियों से शिकायत की है। शिकायत करने वालों में रब्बान अली, तसव्वर अली, इकलाख, कुवंर पाल, जगपाल, सत्यपाल, रामबीर, नयाज मोहम्मद, वेदपाल, जुल्फे आरिफ, राजीव फौजी आदि हैं। उन्होंने कहा कि बृहस्पतिवार को किसान रब्बान के नलकूप से चोरी करते हुए रंगे हाथ दो आरोपियों को पकड़ा था। वीडियो भी बनाई थी। वीडियो बनता देख मौके से भाग गए थे। इसके बाद पीड़ित ने आरोपियों के खिलाफ नामजद तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की थी, लेकिन चौकी पुलिस ने मामले में कोई कार्रवाई नहीं की है। इस संबंध में सीओ आशुतोष कुमार का कहना है कि मामले की जांच कराई जा रही है। जांच कर कार्रवाई की जाएगी। पुलिस पर लगाए गए आरोप गलत है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 20, 2025, 20:11 IST
Meerut News: चोरियों का खुलासा नहीं होने पर थाने पहुंचे ग्रामीण #VillagersReachedThePoliceStationWhenTheTheftsWereNotRevealed. #SubahSamachar